सोमवार, 18 जून 2012

फिटनेस के टॉप पर रहना जरूरी : साइना


हैदराबाद: लगातार दो खिताब जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज कहा कि अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों में चीन की मजबूत खिलाड़ियों का सामना करने के लिए उन्हें आत्मविश्वास के अलावा शारीरिक रूप से भी शीर्ष पर होना होगा।

साइना ने इसी महीने बैंकाक में थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जी

तने के बाद पिछले हफ्ते जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता।

इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि यह जीत इससे बेहतर समय में नहीं आ सकती थी और उनसे लंदन खेलों में पदक जीतने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ गई है।

आंध्र प्रदेश खेल मंत्रालय द्वारा यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में आयोजित सम्मान समारोह में साइना ने कहा, ‘मुझे ओलंपिक से पहले कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और बैंकाक और जकार्ता में जीत से मेरा मनोबल बढ़ा है। तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतकर मैं काफी खुश हूं।’

 

Follow Us: